नई दिल्ली28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IAS टीना डाबी के पूर्व पति अतहर आमिर एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, टीना के बाद अब आमिर भी डॉ. महरीन काजी से दूसरी शादी करने जा रहे हैं। महरीन काजी ने सोशल मीडिया पर अपनी मेहंदी की तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं। हालांकि अभी इनकी ओर से शादी की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि दोनों एक-दो दिन में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। बता दें कि हाल ही में दोनों ने सगाई की थी।

आमिर और डॉ. महरीन काजी ने रचाई मेहंदी की रस्म।
सोशल मीडिया पर जो फोटो सामने आई हैं उनमें काजी ने लाल और हरे रंग का परारा पहना है और आमिर ने काले रंग का कुर्ता पजामा पहना है। डॉ. महरीन काजी श्रीनगर के लाल बाजार की रहने वाली हैं। काजी राजीव गांधी कैंसर संस्थान और रिसर्च सेंटर दिल्ली में साइंटिफिक ऑफिसर है।

काजी ने लाल और हरे रंग का परारा पहना और आमिर ने काले रंग का कुर्ता पजामा पहना है।

काजी राजीव गांधी कैंसर संस्थान और रिसर्च सेंटर दिल्ली में साइंटिफिक ऑफिसर है।

फोटो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद फैंस ने उन्हें बधाई दी।

तलाक के पहले अतहर और टीना की फोटो।
2021 में टीना का अतहर से तलाक हुआ था
IAS अतहर आमिर ने पहली शादी मार्च 2018 में IAS टीना डाबी से की थी। जिनका 2021 में तलाक हो गया था। IAS अफसरों की यह शादी काफी चर्चा में रही थी। अतहर कश्मीरी हैं, जबकि टीना का जन्म भोपाल में हुआ था। हालांकि उनका परिवार जयपुर का रहने वाला है। टीना ने दूसरी शादी अप्रैल 2022 में IAS प्रदीप गवांडे से की थी जबकि आमिर दूसरी शादी महरीन काजी से करेंगे।

IAS प्रदीप गवांडे और टीना डाबी की शादी के बाद की फोटो।