Advertisement
- Hindi News
- National
- Mahua Moitra Louis Vuitton Bag Price | TMC MP Lok Sabha Video Goes Viral
नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा सोमवार को संसद में महंगाई पर चर्चा के दौरान महंगे लुई विटॉ दिखीं। उनकी साथी सांसद काकोली घोष महंगाई पर बोल रही थीं। तभी महुआ ने अपना 1.6 लाख का बैग टेबल के नीचे सरका दिया।
ये वीडियो सामने आने के बाद महुआ ट्रोल होने लगीं। महुआ ने इसके जवाब में बैग के साथ अपने फोटोज ट्वीट किए। उन्होंने लिखा- झोलेवाला फकीर 2019 से संसद में है। झोला लेकर आए थे… झोला लेके चल पड़ेंगे…।
महुआ के ट्वीट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज माना जा रहा है, क्योंकि पीएम मोदी ने 2016 में एक रैली के दौरान ऐसा ही बयान दिया था।

महुआ ने मंगलवार को महंगे बैग के साथ अपनी फोटोज ट्वीट की हैं।
खबरें और भी हैं…
Advertisement